Wednesday, December 15, 2021

Dogecoin Crypto Currency | Newer Seen before | Chart Analysis

Dogecoin Crypto Currency | Newer Seen Before 


Doge Coin :-

हालाकि बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी है पर आज हम Doge coin के बारे में बात करेगे ।

अगर Doge coin के ग्राफ को देखा जाए तो One Day में इसका लोएस्ट प्राइस 12 रूपये 43 पैसा गया था और हाई 16 रूपये 46 पैसा गया और ओवरऑल 18 प्वाइंट 37 परसेंट ।


और अगर हम One Week का ग्राफ देखें तो इसका लोएस्ट प्राइस 12 रूपये 43 पैसा गया था और हाई 16 रूपये 46 पैसा गया और ओवरऑल 8 प्वाइंट 84 परसेंट ।



और अगर हम One Month का ग्राफ देखें तो नवम्बर के महीने में 22 प्वाइंट 97 परसेंट Minus । ऐसा इस लिए हुआ क्यू कि बहुत सारी न्यूज आ रही थी की क्रिप्टो इंडिया में बैन होगी की नहीं अभी वी बात चल रही हैं । इंडियन गवर्नमेंट क्रिप्टो पर बिल लाने जा रही है । सो 

Dogecoin:-

अगर हम इसके वन ईयर के ग्राफ को देखें तो । लोएस्ट जीरो प्वाइंट 25 पैसा और इसका हाई 58 रूपये गया था ओवरऑल रिटर्न एक साल में 6 हज़ार 71 प्वाइंट 12 पर्सेंट। जी हा अगर आप ने 1000 रूपये इन्वेस्ट किया होता तो करीब 60 हज़ार सात सो ग्यारह रूपए हो जाते ।



 

Indian Government:- 

ने संसद में क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ़ ऑफ़िशियल डिजिटल करेंसी बिल लाने का फ़ैसला लिया है. इस विधेयक के बारे में जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं है.पर यह विधेयक भारत में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल को क़ानूनी रूप से नियंत्रित करेगा. Crypto करेंसी पर भारत के हर क़दम पर दुनिया भर की नज़र है. संसद के अगले सत्र में अगर इस विधेयक को पेश किया जाता है तो इस पर निवेशकों की क़रीबी नज़र होगी. निवेशकों को सोच समझ कर इन्वेस्ट करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Railtel Interim Dividend Announced

Railtel Board of Directors will Consider Interim Dividend Proposal on 12th January       About Railtel:-  रेलटेल का गठन दिन 26 सितंबर, 2000 ...