Wednesday, December 8, 2021

IPO Allot Website | कैसे देखें अपना स्टेटस

IPO Allot हुआ है की नहीं | किस वेबसाइट पर देखें | कैसे देखें





दोस्तो अगर आपने भी IPO मे अप्लाई किया था। और यह नही जान पा रहे की कैसे इसके अलॉटमेंट स्टेटस को जानें तो चलिए हम आपको बताते हैं ।

 

Registrar:-

1) सबसे पहले हम ये जानेंगे की जिस कंपनी का हमने IPO अप्लाई किया था उस कंपनी की कौन सी registrar company हैं ।

2)  उस Registrar Company की Website पर एक लिंक दिया होगा ।

3) उस लिंक पर जाकर लिंक को क्लिक करे और न्यू टैब में ओपन हो जाएगा । 

Note:- NSE और BSE के लिए वेबसाइट अलग अलग है

4) फिर हम आईपीओ को सेलेक्ट करेंगे । और उसके बाद अपना Pan number या Application Number या फिर Client id भर कर एलॉटमेंट की जानकारी ले सकते हैं ।

5)  अगर आपको Share मिल गया होगा तो लिस्टिंग से पहले आपके डीमैट एकाउंट में आ जाएगा और अगर आपको Allot नहीं हुआ आपकी Block हुई राशी Unblock कर दी जाएगी 2 दिनों के बीच में।


No comments:

Post a Comment

Railtel Interim Dividend Announced

Railtel Board of Directors will Consider Interim Dividend Proposal on 12th January       About Railtel:-  रेलटेल का गठन दिन 26 सितंबर, 2000 ...